केरल के केंद्रीय विद्यालय में छात्र का तिलक मिटवाकर जबरन पहनाया हिजाब, धार्मिक जबरदस्ती का आरोप
<nis:link nis:type=tag nis:id=KeralaNews nis:value=KeralaNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=Kasaragod nis:value=Kasaragod nis:enabled=true nis:link/>
केरल के कासरगोड स्थित केंद्रीय विद्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र का तिलक जबरन मिटवाकर उसे हिजाब पहनाया गया। मामले के उजागर होते ही अभिभावकों में जबरदस्त रोष फैल गया है और लोग इसे "The Kerala Story" जैसी साजिश बता रहे हैं। शैक्षणिक संस्थान में इस प्रकार की धार्मिक जबरदस्ती न सिर्फ विद्यालय की छवि को धूमिल करती है, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शिक्षा नहीं, एक मानसिकता थोपने का प्रयास है।