इंदौर: राऊ के केट रोड पर गोदाम में आग, 2 महिलाओं की मौत, बच्चे बाल-बाल बचे
#Indore #BreakingNews #FireAccident #Rau
इंदौर के राऊ, केट रोड स्थित एक गोदाम में ग्यारस के दिन अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते गोदाम को घेर लिया। इस भयंकर हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद बच्चे बाल-बाल बच गए। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। घटना की वजह और नुकसान का आकलन अभी जारी है। #gbntoday #Indore #BreakingNews #FireAccident #Rau #WarehouseFire #Tragedy #ChildrenSaved #IndoreNews #MadhyaPradesh #EmergencyResponse