रायसेन: रायसेन नपा लापरवाह,अब जिला विकास समिति करेगी कचरा साफ#jansamya
Raisen, Raisen | Jul 20, 2025 रायसेन भोपाल सागर तिराहे पर पशु चिकित्सालय के सामने मुख्य मार्ग के सामने कचरे का एक बहुत बड़ा ढेर लगा हुआ है , जिस कारण से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, मच्छर- मक्खी- कीटाणु पनप रहे हैं एवं यह कचरे का ढेर रायसेन नगर की स्वच्छता और सुंदरता पर प्रश्न चिन्ह लगने का कार्य कर रहा है । कचरे की ढेर और सफाई की समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए रायसेन जिला विकास समिति