समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की उपस्थिति में बुधवार को 11 बजे से जिले के सभी पैक्स संचालकों और स्टेक होल्डर्स के साथ धान अधिप्राप्ति को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। किसानों से धान की खरीद को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना कि किसानों से निर्धारित समय सीमा के भीतर धान की खरीद सुनिश्चित की जाय।