सुजानगढ़: पेपर लीक मामले एसओजी ने किया सुजानगढ़ से युवक को दस्तयाब
#sog #peparleak
सुजानगढ़। पेपर लीक मामले में एसओजी ने सुजानगढ़ से एक युवक को दस्तयाब किया है। सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने सुजानगढ़ की गांधी बस्ती निवासी मनोज पुत्र लालाराम मेघवाल को दस्तयाब किया है। दस्तयाब करने के बाद मनोज को एसओजी जयपुर की टीम को सौंपा गया है।