झांसी: सनातन हिन्दू उत्सव महासमिति ने 25 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Jhansi, Jhansi | Sep 16, 2025 झांसी में दुर्गा पूजा से पहले सनातन हिन्दू उत्सव महासमिति ने जिलाधिकारी को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दुर्गा उत्सव से संबंधित 25 माँगे रखी गई हैं। समिति के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने दोपहर 2 बजे कहा कि दुर्गा विसर्जन सिर्फ सिंधी तिराहे या मानिक चौक तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे जिले में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।