झांसी: बुंदेलखंड क्रांति दल ने किसानों की खाद की कमी का मुद्दा उठाया, मंडलायुक्त को कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
Jhansi, Jhansi | Sep 16, 2025 झांसी में बुंदेलखंड क्रांति दल ने किसानों को खाद की कमी का मुद्दा उठाया है। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल आयुक्त को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल में भी किसानों को खाद के लिए परेशानी हुई थी और अब रबी की बुआई से पहले पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।