झांसी: राजा भैया के करीबी एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह झांसी पहुंचे, कहा- भानवी पागल है, वह कुछ भी कह सकती है
Jhansi, Jhansi | Sep 16, 2025 राजा भैया के करीबी एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी कुमारी सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें 'पागल' बताया है। मंगलवार दोपहर 2 बजे झांसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अक्षय प्रताप ने कहा कि भानवी कुछ भी कह सकती हैं। उन्होंने भानवी की प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राजा भैया के खिलाफ की गई शिकायत पर भी सवाल उठाया।