झांसी: ईसाई टोला में लव मैरिज के 10 माह बाद युवती की हुई मौत, मामा बोले- भांजी की हत्या कर 2 दिन शव को घर में रखा
Jhansi, Jhansi | Sep 16, 2025 ईसाई टोला निवासी लड़की मासूम वर्मा करीब 10 महीने पहले मोहल्ले के ही राहुल वर्मा के साथ चली गई थी। राहुल युवती को लेकर पहले कहीं बाहर रहता था। 1 महीने पहले वह घर लौट आया था और युवती के साथ रहने लगा था। सोमवार को मोहल्ले की महिलाओं ने मासूम की मां को बताया कि राहुल के घर से धुआं उठ रहा है और दरवाजा बंद है जब घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर मासूम का शव रखा हुआ था