नौगढ़: ख़डी कुदाल टोकरी खाली ऑनलाइन मनरेगा प्रणाली रमपुरवा सड़क पर मनरेगा मे बिना कार्य जी ओ टैग कर कराया जा रहा भुगतान जोगिया
ककरही से खजूरदाड बूढी राप्ती नदी के तट पर बने बांधो का मरम्मत कार्य जोर शोर से ठीकेदारों द्वारा कराया जा रहा जिसमे खूब लूट मची हुई है वही रमपुरवा गांव समीप मनरेगा मजदूरों को खड़ा कर जी ओ टैग कर फोटो भेजी लोग सड़क पर कुदाल टोकरी लेकर खडे होकर फोटो खिचवा रहे और भुगतान कर मनरेगा मे लूट मचा रहे मजदूरों का कहना एक महीने से काम चल रहा जबकि सड़क पर कुछ नजर नहीं आता!