झांसी: सत्यम गार्डन के पास निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष की पत्नी ने लगाई फांसी, 2 साल से किराए के मकान में रह रही थी
Jhansi, Jhansi | Oct 22, 2025 झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी ने घर के कमरे फांसी लगा ली। दो साल से नीलू रायकवार का पति शिव कुमार रायकवार से विवाद चल रहा है। नीलू तभी से सत्यम गार्डन के पास किराए के मकान में रह रही थी। सुबह जब नीलू ने मां का फोन नहीं उठाया तो मां नीलू के घर पहुंची तो खिड़की से अंदर देखा, जहां नीलू पंखे पर लटकी हुए थी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।