ठकराहा: बगहा मे गर्मी से परेशान होकर प्रखंड भवन मे घुसा हिरण,वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू,लोगो ने भवन मे किया था बंद
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में गर्मी बढ़ने से परेशान जानवर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच चले जा रहे है। इस क्रम में एक हिरण प्रखंड के मुख्यालय भवन में आ गया। कुत्तों के झुंड से बचते हुए वह अंदर आ गया। ग्रामीण जटाशंकर यादव, बिकाऊ राय आदि लोगों ने कुत्तों को भगाया और मुख्यालय भवन का गेट बाहर से बंद कर दिया।