रतिया: रतिया में इनैलो पार्टी अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष रमेश लाली ने कहा भाजपा की रतिया रैली में नहीं जूटी भीड़
इण्डियन नैशनल लोकदल पार्टी के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष रमेश लाली ने शनिवार को रतिया में प्रैस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि भाजपा की रतिया में डाक्टर अशोक तंवर के समर्थन में हुई रैली में काफी कुर्सियां ही खाली रही। भाजपा से लोग अब किनारा करने का मन बना चुके हैं। क्योकि भाजपा ने किसान, मजदूर व आम आदमी की सता के दौरान अनदेखी की।