कोल: हीरा नगर में युवाओं को IPL सट्टेबाजी का शौक लगा रहा सट्टेबाज़, स्थानीय लोगों ने ASP से की शिकायत
Koil, Aligarh | Apr 12, 2025 हीरानगर में एक सट्टेबाज पर स्थानीय युवाओं को सट्टे का शौक लगाने का आरोप लगा है। आरोप है की युवा अपने घर से पैसे व अन्य कीमती सामान ले जाते हैं और सट्टे में हार जाते हैं। आरोप है की स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जाता है तो सट्टेबाज़ के द्वारा धमकियां देते हुए अभद्रता की जाती है। स्थानीय लोगों ने ASP से शिकायत की है।