कोल: भुजपुरा AMT हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन लगने से महिला की मौत, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
Koil, Aligarh | Apr 12, 2025 भुजपुरा के AMT हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन लगने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। 36 वर्षीय साईमा शुक्रवार रात्रि अस्पताल में दावा लेने गई थी। आरोप है कि डॉक्टर जबरन इंजेक्शन लगाने की जिद करने लगा। आरोप है कि मरीज महिला साईमा को डॉक्टर ने जबरन इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद उनका शरीर नीला पड़ गया और मौत हो गई।