कोल: नादा बाजिदपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Apr 12, 2025 नादा बाजिदपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। 32 वर्षीय विजय मेहनत मजदूरी किया करते थे। शुक्रवार को विजय गांव में ही थ्रेसर पर मजदूरी कर रहे थे। थ्रेसर पर काम करते समय अचानक विजय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए और झुलस गए। इलाज के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।