कोल: लोधा थाने के निकट कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 1 व्यक्ति घायल, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Apr 12, 2025 थाना लोधा के निकट बाइक सवार 2 युवकों को कैंटर ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई और 1 घायल है। 18 वर्षीय सोहिल शनिवार सुबह अपने साथी शाहरुख के साथ लोधा क्षेत्र में बाइक से मजदूरी करने जा रहा था। थाने के निकट पहुंचते ही तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में सोहिल की मौत हो गई और शाहरूख घायल है।