बारां: मांगरोल में लव जिहाद पर पुलिस का शिकंजा, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक परवेज को किया गिरफ्तार
Baran, Baran | Dec 1, 2025 मांगरोल में लव जिहाद पर पुलिस का शिंकजा, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक परवेज को किया गिरफ्तार, नर्सिंग कॉलेज की 2-3 छात्राओं को वॉट्सएप पर किए थे मैसेज, छात्रा को मैसेज कर उसकी बेस्ट दोस्त से दोस्ती करने का किया था मैसेज, छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने की थी शिकायत दर्ज, एसपी अभिषेक अंदासु के निर्देशन, ASP राजेश चौधरी के सुपरविजन में की र्कारवाई,।