बुरहानपुर: मालेगांव पुलिस और खंडवा एसआईटी ने नकली नोट मामले में निसंदेही पर डॉ. प्रतीक नवलखे के घर की तलाशी ली
बुरहानपुर महाराष्ट्र के मालेगांव और खंडवा एसआईटी ने नकली नोट के मामले में निसंदेह पर डॉ प्रतीक नवलखे के मकान की सर्चिंग की बुधवार दोपहर एक बजे मालेगांव पुलिस और खंडवा एसआईटी के साथ तीन थानों के प्रभारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डॉ प्रतीक नवलखे के इतवारा स्थित मकान पर पहुंचकर तलासी ली गई । इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गई।