शाहपुर: भारतीय क्षत्रीय घृत बाहती चांग महासभा के सचिव सुनील दत्त ने कहा, 9 नवंबर को शाहपुर में ओबीसी वर्ग की जनसभा होगी
मंगलवार को भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग महासभा हल्का शाहपुर के सचिव सुनील दत्त ने बताया ओबीसी आरक्षण संबंधी व अन्य मुख्य मार्गो को लेकर हम जहां भी जा रहे हैं वहां पर काफी संख्या में जन समर्थन मिल रहा है और काफी लोग महासभा से जुड़ रहे हैं।ओबीसी वर्ग के लोगों को पिछले 30 वर्षों से ठग कर सत्ता हासिल करने वाली पार्टियों को 9 नवंबर को सबक सिखाया जाएगा।