ठकराहा: बगहा मे शास्त्री नगर मे सड़क पर फैला पानी,लोगो को बीमारी और संक्रमण की आशंका,नगर पालिका पर ध्यान नही देने का लगाया आरोप
बगहा शहर के बीचो-बीच स्थित शास्त्रीनगर मोहल्ले के वार्ड नं 13और वार्ड 14 में महीनों से जल जमाव के कारण लोगों का जीना दूस्वार हो गया है। जाम पड़ी नालियों के कारण सड़क पर बह रहें गंदे पानी से बीमारियों के संक्रमण की आशंका है। बगहा प्रखंड को जोड़ने वाली शास्त्रीनगर-गुदरी बाजार मुख्य सड़क पर महीनों से जल भराव के चलते आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कत हो रहीं है।