मनेंद्रगढ़ में डीजल चोरी का वीडियो वायरल, मोहल्ले में दहशत का माहौल <nis:link nis:type=tag nis:id=viralvidio nis:value=viralvidio nis:enabled=true nis:link/>
मनेंद्रगढ़, शहर के अग्रवाल लाज मोहल्ले में पेट्रोल और डीजल चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिकअप वाहन से पाइप काटकर डीजल चोरी करते हुए संदिग्ध दिख रहे हैं। यह घटना 7 जुलाई की बताई जा रही है, जो वार्ड क्रमांक 10 की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ही रात में मोहल्ले में खड़ी तीन गाड़ियों .....