चाकीसैण: पैठाणी तरपालीसैणं मोटरमार्ग पर कुटखंडई के समीप बाइक दुर्घटना, एक की मौत और एक अन्य घायल
पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह 9 बजे एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौत व एक अन्य घायल हो गया । आपको बता दें कि पैठाणी थाना क्षेत्र के कुटखंडई के सुरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष जो कि घर से दुकान के लिए निकला था अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गिया । जिसकी सूचना थाना पैठाणी एडिशनल एस आई हरेंद्र गुसाईं को मिली।