काको: रामदानी गांव में श्रीराम कथा महोत्सव के आठवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्ति में डूबा पंडाल
Kako, Jehanabad | Nov 28, 2025 काको प्रखंड के रामदानी गांव में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव के आठवें दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था, जिससे पूरा पंडाल “सीताराम” के जयघोष से गूंज उठा। कथावाचक महाराज ने भगवान श्रीराम के वनवास प्रसंग, भक्तिभाव तथा आदर्श मर्यादा की कथा को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत की।