#बरेली_समाचार | #निदा_खान ने खोला मोर्चा | #मौलाना_तौकीर_रजा पर गंभीर आरोप | #BareillyNews #TauseefRaza #NidaKhan
बरेली में बड़ा बवाल! मौलाना #तौकीर_रजा के खिलाफ उनकी बहू रह चुकीं #निदा_खान ने सोशल मीडिया पर जारी किया धमाकेदार वीडियो निदा ने लगाया गंभीर आरोप — कहा तौकीर के संगठन की सोच है तालिबानी, उनके कारण मुस्लिम समाज बर्बाद हुआ। निदा का आरोप — “तौकीर को उसके कर्मों की सजा मिल रही है, उसकी गिरफ्तारी के बाद हमें अंजान नंबरों से धमकियां दी जा रही हैं। अगर मुझे कुछ हुआ, तो जिम्मेदार होगा तौकीर।” निदा खान इस वक्त आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी चला रही हैं और उनका अपने शौहर से विवाद चल रहा है।