पेण्ड्रा रोड गौरेला: ग्राम कोरजा के युवक ने शराब के नशे में आए दिन अपशब्दों का किया प्रयोग, मां ने गौरेला थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रार्थी ने बताया कि जब वो घर में थी उसी समय उसका बड़ा लड़का अरूण कोल शराब पीकर आया और आंगन में आकर अप शब्दों का प्रयोग किया ,जिसे गाली देने से मना की तो जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में पटक दिया और वहीं पास में पड़े ईट से मारा है मारपीट से प्रार्थी के सिर में चोट लगी घटना को उसका छोटा लड़का भरत कोल और बहु देखे है