ज़मानिया: मुगलानीचक में बीते 1 दिसंबर की रात चचेरे भाई बहादुर बिंद की ईंट से निर्मम हत्या की गई, आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुगलानीचक में बीते 1 दिसंबर की रात अपने चचेरे भाई बहादुर बिंद की ईंट से निर्मम हत्या करने वाला आरोपी रोशन बिंद शराब के नशे का आदी था और नशे में दोनों में कहां सुनी हुई और अचानक रोशन बिंद ने शराब के नशे में ईट से बहादुर बिना पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई आरोपी रोशन बिंद निवासी मुगलानीचक को गिरफ्तार किया।