विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी मम्मी देवी पत्नी राम उदित अपने खेत में बाड़ देखने गई थी।तभी अचानक दो आवारा कुत्तों ने महिला पर हमला कर उसे गंभीर हालत में घायल कर दिया।घायल महिला मम्मी देवी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया कि वो सुबह अपने खेत गई थी।तभी आवार कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।