कोल: रहसुपुर में निरीक्षण पर पहुँचे ABSA पर शिक्षक ने तानी रिवाल्वर, शिक्षक निलंबित, BSA ने जांच में शिक्षक को पाया दोषी
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रहसुपुर का है।जहां निरीक्षण पर पहुंचे एबीएसए पर शिक्षक ने रिवाल्वर तान दिया।जिसका उपरांत बीएसए ने जांच में शिक्षक को दोषी पाया और शिक्षक को निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक को दीवार किनारे आलाप जलाकर बैठे देखा और उसको ठोक दिया। जिसके उपरांत ABSA को शिक्षक शिवकुमार भारद्वाज को ठोकना बड