पाकुड़: पाकुड़ नगर भाजपा नेताओ ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर मिठाई बांट कर मनाये बिजयोउत्सव #bjpjharkhand
Pakaur, Pakur | Nov 16, 2025 पाकुड़ नगर में भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय के अध्यक्षता में बिहार में बीजेपी गठबंधन एनडीए को प्रचंड जीत को लेकर बिजय उत्सव मनाया ,इस दरम्यान भाजपा नेता हिसाबी राय ,अनिकेत गोस्वामी पिन्टू हाजरा समेत कई नेताओ ने जमकर आतिशबाजी की और आज शाम 6 बजे तक एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बिजय उत्सव मनाया और शुभकामनाए दी ।