साल्हावास: आढ़तियों की हड़ताल खत्म होते ही मातनहेल मंडी में शुरू हुई खरीद, सरसों व गेहूं फसलों की हो रही भारी आवक
मातनहेल मंडी में शुरू हुई खरीद। आढ़तीयों की हड़ताल खत्म होते ही मंडी में हों रही भारी आवक।किसान अपनी सरसों व गेहूं की फ़सल को लेकर पहुँचे मंडी। किसान अपनी अपनी फसलों को साधनों में भरकर अल सुबह मंडी के बाहर लाइनों में टोकन लेने के लिए आ जाते हैं। जैसे ही मार्केट कमेटी की टीम मंडी में पहुँचती हैं तो तुरंत टोकन काटने शुरू कर दिया जाता है।