लालबर्रा: लालबर्रा में नाबालिग से गैंगरेप: 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 बालिग न्यायालय में पेश, 2 नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए
लालबर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिका से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों दो बालिग और दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस ने बताया कि बालिग आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि दो नाबालिगों को सोमवार को किशोर न्यायालय में पेश किया गया था। वही सोमवार को देर शाम जुलूस भी निकाला था। मामला अक्टूबर माह के अंत का है।