नीमच नगर: नीमच: भादवामाता में खुले कुएं में गिरी 5 साल की बच्ची, अस्पताल ले जाने से पहले मौत
नीमच के भादवामाता गांव में एक दुखद घटना सामने आई। साहू परिवार की 5 वर्षीय बच्ची श्री की खुले कुएं में गिरने से मौत हो गई। श्री स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रही थी। उस समय उसके माता-पिता दुकान पर थे। काफी देर तक बच्ची के न दिखने पर परिवार ने उसे खोजना शुरू किया। कुएं के पास मिली उसकी चप्पल ने परिवार की चिंता बढ़ा दी।