नीमच नगर: नीमच मंडी से रवाना ट्रक से ₹66 लाख की चोरी, अफजलपुर पुलिस ने 6 घंटे में किया बरामद
मंगलवार को शाम 6:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले की अफजलपुर पुलिस ने 66 लाख रुपए के लहसुन से भरे ट्रक की चोरी का मामला महज 6 घंटे में सुलझा लिया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक रामबाबू नीमच मंडी से 260 क्विंटल लहसुन लेकर नागपुर जा रहा था, तभी अफजलपुर में ढाबे पर रुका और उसका हेल्पर ही ट्रक लेकर फरार हो गया। चालक की सूचना पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से