नीमच नगर: नीमच: तिलक मार्ग पर जीएसटी विभाग का छापा, ड्राईफ्रूट्स व्यापारी की दुकान पर दस्तावेजों की जांच
नीमच के तिलक मार्ग पर स्थित एक ड्राईफ्रूट्स व्यापारी की दुकान पर आज दोपहर जीएसटी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जीएसटी अधिकारी राजीव परिहार के नेतृत्व में एक 10-सदस्यीय टीम द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम ने दोपहर में सराफा बाजार स्थित फूलचंद परशुराम गर्ग एंड संस पंसारी की दुकान पर धावा बोला। कार्रवाईशाम तक जारी रही।