चाईबासा: चाईबासा,-ब्लड बैंक मे रक्त की कमी होने पर सिविल सर्जन के अनुरोध पर झारखण्ड पान, तांती, स्वासी कल्याण समिति ने कियरक्तदान
झारखण्ड पान तांती, स्वासी कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास को पत्र लिख कर खून की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करने का अनुरोध पर समिति के सदस्यो ने 15यूनिट रक्तदान कर तत्काल खून की कमी को दूर किया गया, समिति ने निर्णय लिया की सदस्य लगातार रक्तदान कर सदर अस्पताल मे हो रही खून की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगी, ताकि जरुरतमंदो को खून समय पर सके