बुधवार को शाम 6 बजे करीब कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जयसिंहपुरा रोड स्थित शिव घाट पर महिला एवं बालिकाओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ दीपदान किया। घाट पर दीपों से सुंदर टाटी सजाई गई, इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं तथा भगवान शिव की आराधना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।