127 लोग हिरासत में Nalanda में मतदान के दिन, SP भारत सोनी ने संभाली कमान नालंदा में शांतिपूर्ण मतदान
Silao, Nalanda | Nov 6, 2025 लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने गुरुवार को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। देर शाम तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 58.5% मतदान का अनुमान है। इस मतदान के साथ ही 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। जिसका फैसला अब 14 नवंबर को मतगणना के दिन होगा। मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिसमें जिला पुलिस के साथ-साथ सीएपीएफ के जवान भी तैनात थे। पूरे दिन पुलिस सक्रिय रही। मतदान के दौरान शांति भंग करने की आशंका में पूरे जिले से 127 लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत एहतियातन हिरासत में लिया गया। चुनाव आयोग