नमहोल: नमहोल बाजार में समाजसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों ने की सराहना
नमहोल बाजार में समाजसेवियों का स्वच्छता अभियान, लोगों ने की सराहना। नमहोल क्षेत्र के समाजसेवी व घ्याल पंचायत के उप प्रधान देश राज, जिया ठाकुर और कृष्णु ने नमहोल बाजार में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। तीनों समाजसेवियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर सड़क और गलियों की सफाई की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी बाजार को स्व