कोल: नोएडा में रोडवेज बस परिचालक के साथ मारपीट के विरोध में बुद्ध विहार डिपो पर कर्मचारियों ने की हड़ताल, बस संचालन हुआ बंद
Koil, Aligarh | May 19, 2025 बुद्ध विहार डिपो के कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल की है। कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने की वजह नोएडा में परिचालक के साथ मारपीट करना है। रविवार को चालक परिचालक रोडवेज बस लेकर अलीगढ़ आ रहे थे। नोएडा सेक्टर 37 में निजी बस चालकों ने रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट कर दी। इसी के विरोध में चालक परिचालकों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया और हड़ताल कर दी।