कोल: थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर स्थित सिटी मॉल के बाहर खड़ी स्कूटी को चोरी करते CCTV में कैद हुआ चोर
Koil, Aligarh | May 19, 2025 आपको बता दे दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र रामघाट रोड स्थित सिटी मॉल का है जहां एक सुमित नामक व्यक्ति फैशन सिटी मॉल से कपड़े लेने गया था। उन्होंने अपनी स्कूटी मॉल के सामने ही खड़ी कर दी। ताक लगाए बैठे एक अज्ञात चोर ने सुमित की स्कूटी को अपना निशाना बना लिया । यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इस घटना का वायरल वीडियो सामने आया ।