कोल: लोहसरा के पास तेज रफ्तार प्राइवेट वाहन ने बस को पीछे से केंटर में मारी टक्कर, चालक घायल
Koil, Aligarh | May 18, 2025 अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गांव लोहसरा के पास तेज़ रफ़्तार प्राइवेट बस ने आगे चल रहे केंटर को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद केंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से घुस गया।हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।घटना के बाद बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।