कोल: जीरौली डोर में प्रधानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आए, जमकर हुआ पथराव, लाठी-डंडे चले, करीब आधा दर्जन लोग घायल
Koil, Aligarh | May 19, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके गांव जीरौली डोर की है।जहां प्रधानी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गए।जिसके बाद दोनों ही पक्षों में जमकर पथराव व लाठी डंडे चले।दोनों पक्षों के बीच पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार कल रात भी दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ था।ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष के बीच पथराव की घटना सामने आई