आष्टा: आष्टा थाना पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान में मिली सफलता, 1 साल से गुमशुदा नाबालिक मिला
Ashta, Sehore | May 5, 2025 सीहोर: जिले की आष्टा थाना पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली बड़ी सफलता।एक साल से गुमशुदा नाबालिक को किया दस्तयाब। जिले की आष्टा थाना पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। एक साल से गुमशुदा नाबालिक बालिका को राजस्थान से पुलिस ने दस्तयाब किया है। और परिजनों के सुपुर्द किया है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्दश पर कार्रवाई की गई।