बैतूल नगर: बारशाली के पास बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले बरसाली गांव में मेला देखकर लौट रहा युवक बाइक स्लिप होने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे दोस्तों के द्वारा बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना बुधवार रात 8:00 बजे की बताई जा रही।