बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के छात्र असद अंसारी की शिकायत पर पीएमओ द्वारा संज्ञान लेने का असर दिखा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर स्थित जानलेवा एएनए कट को सोमवार को बंद कर दिया गया। हालांकि वर्षों से हादसों का कारण बने राधा कृष्ण मंदिर कट के बंद होने का अब भी इंतजार है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द यह कट भी बंद होगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।