चंदौली: कांटा गांव में SIR फॉर्म का वितरण न होने पर कांग्रेसियों ने किया विरोध, कलेक्ट्रेट में अधिकारी को सौंपा पत्रक
सदर तहसील क्षेत्र के कांटा में बीएलओ द्वारा एसआईआर फॉर्म का वितरण न किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारी को पत्रक सौंपा और बीएलओ की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि अनुसूचित जाति, बैकवर्ड व मुस्लिम समाज में फॉर्म वितरित नही किया गया है।