मोहनिया: प्रशांत किशोर ने कहा, राजद जीतकर आएगा फिर अपहरण, रंगदारी, मारपीट करेगा; मोहनिया में प्रशांत किशोर का रोड शो
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार के संध्या 8:30PM बजे मोहनिया पहुंचे जहां रोड शो के दौरान चांदनी चौक पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला,वहीं जन सुराज की प्रत्याशी गीता पासी को भी जितने की अपील की, प्रशांत किशोर ने कहा राजद वाला बूढ़ा शेर है इसके लालच में पड़ोगे जीत कर आएगा फिर अपहरण,रंगदारी,मारपीट करेगा,प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश पर भी हमला बोला।