कन्नौज: जिला अस्पताल में अब तक डेंगू से जुड़े 29 मरीज हुए भर्ती, CMS ने दी जानकारी, दो मरीज रेफर
कन्नौज के जिला अस्पताल में अबतक कुल 29 मरीज भर्ती हुए थे जिसमें से 16 बच्चे बाकी एडल्ट थे इनमें से केवल दो को रेफर किया गया था बाकियों को सुरक्षित उपचारित किया गया यह पूरी जानकारी सोमवार को CMS ने साझा की है