चाकीसैण: पैठाणी चौरीखाल मोटरमार्ग पर मलूण्ड के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी की हुई मौत, अन्य घायल
पैठाणी से चौरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम मलूण्ड के समीप एक कार खाई में गिर गयी । जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।अपर उपनिरीक्षक आनन्द सिंह खरोला ने शुक्रवार शाम 4 बजे बताया कि सूचना पर थाना पैठानी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा कि पैठानी से मलुण्ड को जाने वाले रास्ते पर देवखेत के पास निर्माणाधीन पम्पिंग योजना के पास सड़क से नीचे गिरी है